देखो चीन ने जैसे कोई किया हो जादू -टोना, देखो पूरी दुनिया बोल रही है कोरोना कोरोना
एसबीआई के कैश काउंटर की खिड़की पर खडे़,
लंपट से केशियर ने कहा : पैसे.. नहीं है ”
लंपट गुस्से से : और दो.. मोदी और माल्या को पैसे..
भाग गए ना लेकर ”
केशियर ने खिड़की से हाथ निकालकर,
उसकी गर्दन पकड़कर कहा : अबे गधे..
बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है भिखारी ”
लंपट चुपचाप वहां से वापस आ गया।
जिम्मी अपनी मां के साथ रेस्ट्रॉन्ट खाना खाने गया।
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था।
जिम्मी : आप सिगरेट बाहर जाकर पी लीजिए,
मेरी मम्मी मेरे साथ है ”
शख्स : तो.. क्या हुआ ?
जिम्मी : तो.. मेरा भी मन पीने का हो रहा है ”
एक लड़की छोटे कपडों में आई और
ड्राईवर से बोली – “Airport ले चलोगे ?”
ड्राईवर उपर से नीचे तक उस लड़की को देखता रहा
लडकी (गुस्से में) – “क्या देख रहे हो ?”
ड्राईवर – “नहीं… में ये सोच रहा था कि,
मुझे देने के लिए आपने पैसे कहां रखे होंगे ?
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो लाइक करें, शेयर करें अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर और हमें फॉलो जरूर करें.. शुक्रिया
Comments are closed.