कुछ लम्हों की लापरवाही में, जिंदगीभर का रोना हो गया, सोचते रहे वो प्यार का बुखार और ग़ालिब को कोरोना हो गया
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क
होता है।
पप्पू – गुरु जी,
कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया
तो सबका टिकट कट जायेगा
मास्टर बेहोश।
सतीश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली डेट पे गया,
सतीश:- ये मेरी पहली डेट है डार्लिंग…
अगर कोई गलती या कमी रह जाये तो,,,
छोटा भाई समझ कर माफ़ कर देना।
बच्ची – मम्मी आप प्रेस क्यों कर रही हो ?
मम्मी – बेटी प्रेस करने से सिलवटें चली जाती हैं
बच्ची – लाओ मम्मी जल्दी से मुझे प्रेस दो
मम्मी – क्या करोगी ?
बच्ची – मैं दादी के गालों की सिलवटें ठीक कर देती हूँ.
पत्नी:- जब मैं शादी हो कर यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे,
अब बिलकुल मच्छर नही हैं ऐसा क्यों ?
पति:- हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया
कि अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है…
हमारे लिए तो बचेगा ही नही…!!!
उम्मीद है हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.
Comments are closed.