टी20 में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज, सुरेश रैना इस स्थान पर
क्रिकेट के खेल में टी20 फॉर्मेट सबसे लोकप्रिय माना जाता है। दुनिया भर में इस फॉर्मेट की कई लीग खेली जाती हैं। टी20 क्रिकेट ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट का नजरिया भी चेंज किया है। टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज दुनिया के जाने पहचाने चेहरे बन गए हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको उन भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बतौर कप्तान टी20 में सबसे लंबी पारी खेली।
1.रोहित शर्मा (118 रन)
हिटमैन रोहित शर्मा इस सूची में पहले पायदान पर आते हैं। दिसंबर 2017 में विराट की गैरमौजूदगी में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभाली थी। इस मुकाबला में रोहित ने 43 गेंदों में 118 रन की पारी खेली। इस दौरान रोहित के बल्ले से 10 चौके और 12 छक्के निकले।
2.रोहित शर्मा (111*रन)
टी20 में सबसे बड़ी कप्तानी पारी खेलने के मामले में नंबर दो पर भी रोहित का नाम है। नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ में रोहित ने टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। इस मुकाबला में रोहित के बल्ले से 61 गेंदों में नाबाद 111 रन निकले थे। इस शानदार पारी में रोहित ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
3.रोहित शर्मा (89 रन)
वर्ष 2018 में विराट की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी। इस मुकाबला में रोहित ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में रोहित के बल्ले से पांच चौके और पांच छक्के निकले।
4.विराट कोहली (82 रन)
विराट टेस्ट और एक दिवसीय के ही नहीं बल्कि टी20 के भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हालांकि विराट कई बार टी20 में सेंचुरी के पास जाकर सेंचुरी नहीं लगा सके। वर्ष 2017 में बतौर कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 54 गेंदों में 82 रन की पारी खेली थी। इस मैच में विराट के बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला था।
5.सुरेश रैना (72*रन)
मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे रैना ने 13 जून 2010 को एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में जिंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभाली थी। इस मुकाबला में रैना ने बतौर कप्तान 44 गेंदों में 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान रैना के बल्ले से छह छक्के और दो चौके निकले।
Comments are closed.