IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले सोशल मीडिया पर आया जोक्स का सैलाब, जमकर उड़ा मजाक
भारत और बांग्लादेश के बीच आज दोपहर 1 बजे से सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दोनों टीम के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है क्योंकि पहली बार दोनों टीम डे नाइट टेस्ट मैच में हिस्सा लेने जा रहा है। जिसके ऊपर सोशल मीडिया पर मजेदार जोक्स बनाए जा रहे हैं।
डे नाइट टेस्ट मैच के ऊपर बने यह जोक्स
आज दोपहर 1 बजे से कोलकाता के मशहूर क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन इतिहास का साक्षी बनने जा रहा है क्योंकि इस ग्राउंड पर पहली बार भारत में भारत के लिए डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच होगा पहला मैच भारत ने पारी और 130 रनों से जीतकर पहले ही बढ़त बना चुका है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के अगुयाई में भारतीय टीम उतरने वाला है।
जबकि बांग्लादेश टीम इस ऐतिहासिक मैच में कप्तान मोमिनुल हक के अनुयाई में खेलेगा। इस मैच के लिए काफी तैयारियां किया गया है जिसमें पूरे स्टेडियम को पिंक कलर से सजाया गया है क्योंकि डे नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल से खेला जाता है। देश के कई दिग्गज इस मैच में शामिल होंगे।
Comments are closed.