चाहे जितनी डाइटिंग कर लो, जब तक भाव खाना बंद नहीं करोगी तब तक वज़न कम नहीं होगा।
काफी खोजबीन के बाद ब्यूटी पार्लर का हिंदी नाम मिल गया है
महिला मुख कायापलट जादुई केंद्र।
—————-
सुबह सुबह पत्नी ने पति से कहा आज ब्रेकफ़ास्ट आप बनावोगे
पति को बड़ा ग़ुस्सा आया, लेकिन कुछ नही कहा
वह सीधे अपने वक़ील के घर गया डाइवोर्स की अर्ज़ी बनवाने
लेकिन थोड़ी देर में ही वह वापस आ गया और ब्रेकफ़ास्ट बनाने लग गया
ऐसा सिर्फ़ इसलिये हुआ क्योंकि उसने बाहर से ही
वक़ील साहब को अपनी पत्नी के कपड़े धोते हुये देख लिया था।
—————
Comments are closed.