अशोक गहलोत ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा जनता उनके नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी
राजस्थान में सियासी उठापटक अभी थमा नहीं है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने का पूरा खेल बीजेपी ने रचा है. उनके नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी. गहलोत ने ट्वीट के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती को भी घेरा है.
वहीं, सीएम गहलोत ने अपने बागी विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर किसी को नाराजगी है तो वो पार्टी आलाकमान, AICC के पास जाए, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आए. आप सभी कांग्रेस के हाथ के निशान पर जीतकर आए हैं. ऐसे में आपको सरकार के साथ आना चाहिए. सीएम ने कहा कि सत्र में क्या होना है ये बिजनेस एडवाइजरी कमेटी तय करेगी.

तंज भरे लहजे में गहलोत ने कहा कि विधानसभा सत्र की तारीख तय होने के बाद रेट बढ़ गया है. अनलिमिटेड रेट हो गया है. जिन लोगों ने पहली किस्त नहीं ली है, उन्हें वापस आना चाहिए. बीजेपी के नेता छिपकर दिल्ली जाते हैं, ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे.
Comments are closed.