तीसरे वनडे में भारत की रोमांचक जीत लेकिन शायद मैन ऑफ द मैच देने में हो गई गलती
नमस्कार दोस्तो, जैसा कि आप सभी को पता होगा कि रविवार के दिन खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1से अपने नाम कर ली है।
अगर बात करे इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत के सामने 315 रन का लक्षय रखा, वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूरन ने 89, पोलार्ड ने 74 और हॉप ने 42 रन बनाए।
315 रन के लक्षय का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात अच्छी रही और भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 63 के एल राहुल ने 77 रन की पारी खेली। वही विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के जीत में बड़ा योगदान दिया। विराट कोहली ने 85 और रविन्द्र जडेजा ने 39 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजो की बदौलत ही भारतीय टीम 4 विकेट से मैच अपने नाम कर सकी।
मैन ऑफ द मैच देने में संभवतः हुई गलती
दोस्तो आपको बता दे कि 81 गेंदों में 85 रन बनाने वाले विराट कोहली को इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, हालांकि इस खिताब का असली हकदार रविन्द्र जडेजा थे जिन्होंने अंत में विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर के साथ बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। उन्होंने 31 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए।
दोस्तो आपके अनुसार क्या रविन्द्र जडेजा को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच का खिताब, हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके अपनी राय जरूर दे।
Comments are closed.