चोरों को पकड़ने वाले पुलिस के वाहन को ही उठा ले गया बदमाश, गिरफ्तार

- क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन
- आधी रात को चार शराबियों से की जा रही थी पूछताछ
- पुलिस वाहन के सामने का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
हैदराबाद : नलगोंडा जिले में पुलिस वाहन की चोरी हो गई। नलगोंडा जिले के मिर्यालगुडा टाउन के ईदुलगुडा सर्कल के पास यह घटना प्रकाश में आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआई रमेश बाबू गुरुवार आधी रात को चार शराबियों से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने पुलिस की आंख में धूल झोंककर रूरल सीआई के वाहन को लेकर कोदाडा की ओर भाग खड़ा हुआ।
इसी भागदौड़ में सामने से आ रही एक वाहन को टक्कर मार दी। इसके चलते पुलिस वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इसी दौरान पुलिस वाहन का पीछा कर रहे रूरल एसआई परमेश ने आलगडपा टोलगेट के पास पुलिस वाहन के साथ आरोपी को पकड़ लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है
Comments are closed.