IND vs NZ: पहले 2 टी20 में लग चुके हैं 30 छक्के, देखें किस टीम ने लगाए ज्यादा छक्के?
आपको बता दे इन 2 मैचों में अभी तक 30 छक्के लग चुके है चलिए एक नज़र डालते है छक्के जड़ने के मामले में किस टीम के बल्लेबाज आगे हैं.
न्यूज़ीलैंड टीम ( 14 छक्के)
इस सीरीज में अभी तक न्यूज़ीलैंड की तरफ से 14 छक्के लगे है. सबसे छक्के छक्के केन विलियमसन(4) ने जड़े इनके अलावा मार्टिन गुप्तिल, कोलिन मुनरो व रॉस टेलर ने 3-3 छक्के जड़े है.
भारतीय टीम (16 छक्के)
जबकि भारतीय बल्लेबाज़ों ने इन 2 मैचों में 16 छक्के जड़े है. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 6 व केएल राहुल ने 5 छक्के जड़े है. इनके अलावा शिवम दुबे ने 2 छक्के जड़े.
आपको क्या लगता है इस सीरीज में किस टीम के बल्लेबाज़ ज्यादा छक्के जड़ेंगे. कमेंट में अपने विचार दें.
Comments are closed.