IND vs NZ: भारत ने सुपर ओवर में जीता तीसरा टी20, ये रहे सीरीज के टॉप-7 बल्लेबाज और गेंदबाज
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने भी 20 ओवर में 179 रन बनाए| इसमें केन विलियमसन ने 95 रनों की तूफानी पारी खेली| उसके बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम ने इस मैच को अपने नाम कर लिया और इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया|
रोहित शर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच:
भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच में 40 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 65 रन बनाए| वहीं सुपर ओवर में अंतिम 2 गेंदों में 12 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई| जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया|
केन विलियमसन:
केन विलियमसन ने इस मैच में 48 गेंदों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए| जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए|
मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 7 बल्लेबाज:
आज खेले गये मैच में शानदार 95 रन बनाकर केन विलियमसन मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में टॉप पर आ गये हैं| वहीं लोकेश राहुल 140 रनों के साथ दूसरे, श्रेयस अय्यर 119 रनों के साथ तीसरे, कॉलिन मुनरो 99 रनों के साथ चौथे, मार्टिन गप्टिल 94 रनों के साथ पांचवें और कोहली छठे स्थान पर है जबकि टेलर सातवें स्थान पर आते हैं|
मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 7 गेंदबाज:
भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 4-4 विकेट लेकर पहले 2 स्थान पर है जबकि ईश सोढ़ी 3 विकेट के साथ तीसरे, शिवम दुबे, बुमराह और चहल 2-2 विकेट के साथ पांचवे, छठे और सातवें स्थान पर है|
केन विलियमसन है मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार:
केन विलियमसन इस सीरीज में 160 रन बना चुके है हाल ही में खेले गये तीसरे मैच में केन विलियमसन ने 95 रनों की तूफानी पारी खेली| ताजा आंकड़ो के हिसाब से वह केन विलियमसन मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार नजर आ रहे है |
Comments are closed.