इस 23 साल की बेहद हॉट डांसर को टक्कर देना है मुश्किल, फिगर किसी मॉडल से कम नहीं
इस डांसर को टक्कर देना है नामुमकिन
राधिका बॉलीवुड की फेमस डांस टीचर है और पिछले 11 वर्षों से खुद डांस सीख रही है और अब तो ये अपनी एक टीम के साथ कई जगह पर स्टेज शो करने भी जाती है। राधिका मुंबई से संबंध रखने वाली एक डांस ग्रुप की सदस्य है जिसमें 8 महिला मेंबर है। इस ग्रुप का नाम बॉम स्कवेड है। इस ग्रुप में राधिका ही ऐसी एकमात्र डांसर है, जो बेहद हॉट है और इनकी फैन फॉलोइंग भी बाकी सभी मेंबर से ज्यादा है, इन्हे टक्कर देना नामुमकिन है।
सोशल मीडिया पर राधिका के लाखों की संख्या में फॉलोवर है जो इन्हे बेहद प्यार करते हैं। बात अगर इंस्टाग्राम की करें तो यहां पर इनके फैंस इनकी हर एक पोस्ट का इंतेज़ार करते हैं और किस तरह से वे इनके फोटोज पर रिएक्ट करते हैं यह बहुत मजेदार है। राधिका अपने फॉलोअर्स के साथ अक्सर मजाकिया अंदाज में बातें करती रहती है। हम आपको बता दें कि यूट्यूब पर भी राधिका के ग्रुप का एक चेनल है जहां इनके सब्सक्राइबर की संख्या मिलियन में है।
हॉटनेस ऐसी है कि नजर को हटा नहीं पाओगे
जैसा कि आप ने उपर तस्वीरों में देखा है राधिका जितनी हॉट दिखती है उससे कई ज्यादा वे बोल्ड है और अपनी इन्हीं दिलकश अदाओं की वजह से सोशल मीडिया पर क्वीन बनी हुई है। डांस से अलग हटकर ये एक सेलेब्रिटी बन गई है और खबरों कि माने तो इन्हे एक मुंबई से संबंधित मराठी फिल्म में एक अभिनेत्री के रूप में काम भी मिला है। इस तरह से ये कोरियोग्रफी के साथ ही अभिनय भी करेगी। आप हमें बताइए की आपको राधिका कैसी लगती है और अपने दोस्तों के साथ में शेयर भी कीजिए।
Comments are closed.