IND vs NZ: पहले 4 टी20 में लग चुके हैं 58 छक्के, देखें किस टीम और बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा चक्के लगाए
आपको बता दे इस 5 टी20 मैचों की सीरिज के 4 मैच समाप्त हो चुके है. और इन 4 मैचों में अब तक 58 छक्के लगे है. चलिए एक नज़र डालते है किस टीम के बल्लेबाज़ों ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े.
भारतीय टीम (27 छक्के)
भारत की तरफ से इन 4 मैचों में 27 छक्के लगे है जिसमे से सबसे ज्यादा छक्के केएल राहुल (8 छक्के) ने जड़े. इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 7 व रोहित शर्मा ने 4 छक्के जड़े.
न्यूज़ीलैंड टीम (31 छक्के)
बात की जाए न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों की तो भले ही न्यूज़ीलैंड ये चारों मैच हार गई हो लेकिन छक्के जड़ने के मामले भारतीय बल्लेबाज़ों के मुकाबले न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ आगे रहे.
कीवी बल्लेबाजों ने इन 4 मैचों में 31 छक्के जड़े. न्यूज़ीलैंड तरफ से कप्तान विलियमसन ने 10 छक्के, मुनरो -गुप्टिल ने 6-6 व टिम सिफर्ट ने 5 छक्के जड़े.
आपको क्या लगता इस सीरीज में किस टीम के बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा छक्के जड़ेंगे. कमेंट में अपनी राय दें.
Comments are closed.