IND vs NZ: 5वें टी20 से पहले जमकर उड़ रहा है केन विलियमसन का मजाक, बने धांसू जोक्स
अंतिम टी20 के ऊपर बने यह जोक्स
न्यूजीलैंड के दौरे पर टी-20 श्रृंखला से शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह से पीटते हुए श्रृंखला के सभी चारों मुकाबले को जीत कर सीरीज पर कब्जा कर चुका है।इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाना है। शुरुआती दो मुकाबले को भारतीय टीम ने आसानी से जीता था जबकि तीसरे और चौथे मुकाबले को भारतीय टीम ने सुपर ओवर के जरिए न्यूजीलैंड को शिकस्त दिया है।
चौथे टी-20 मुकाबले को भारतीय टीम हार के करीब पहुंच चुका था लेकिन अंतिम ओवर में शार्दुल ठाकुर की खतरनाक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने घुटने टेक कर मैच को टाई करवा दिया। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने सुपर ओवर को 4 गेंदों में जीतकर चौथे मुकाबले को जीता।
Comments are closed.