अगर 5-0 से जीत गया भारत तो टी20 रैंकिंग में इस टीम को छोड़ देगा पीछे, अभी 5वें स्थान पर है
आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने 6 विकेट और दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया की निगाहें अब इस सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने पर होगी। अगर वो ऐसा करने में कामयाब होती है, तो टीम को आईसीसी रैंकिंग में भी काफी फायदा होगा।
सीरीज शुरू होने से पहले की आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग
इस सीरीज के आगाज से पहले आईसीसी की रैंकिंग में भारत की टीम 260 रेटिंग अंक की मदद से पांचवे नंबर पर मौजूद थी। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम के 252 रेटिंग अंक थे, और वह नंबर-6 पर काबिज थी I
5-0 से मिली जीत तो ऐसी होगी आईसीसी टी-20 रैंकिंग
आईसीसी के रैंकिंग प्रेडिक्शन के अनुसार अगर टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को 5-0 से हराने में सफल रहती है, तो उसके कुल 264 रेटिंग अंक हो जाएंगे।
इससे भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुँच जाएगी। दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड के रेटिंग अंक घटकर 245 हो जाएंगे।
आपको बता कि आईसीसी की मौजूदा टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम 270 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है I
Comments are closed.