टी20 में केवल चौके छक्कों से 140 रन बनाने वाला दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज, रोहित शर्मा 5वें स्थान पर
आज हम आपको बताने वाले 5 तूफानी बल्लेबाजो के बारे में जिन्होंने 1 टी20 पारी में केवल चौकों-छक्कों से सर्वाधिक रन बनाए
5. रोहित शर्मा
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 में 43 गेंदों में 118 रनों की तूफानी पारी खेली थी. रोहित ने इस पारी में 10 छक्के व 12 चौके जड़े और अपनी पारी में मात्र चौकों-छक्कों से 108 रन बनाए.
4. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ ही एक टी20 मैच में 65 गेंदों में 145 रनों की नाबाद पारी खेली. जिस दौरान इन्होंने 9 छक्के व 14 चौके जड़े. मैक्सवेल ने इस पारी में 110 रन चौकों-छक्कों द्वारा जड़े.
3. एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने साल 2018 में जिम्बावे टीम खिलाफ एक टी20 में 76 गेंदों में 172 रन जड़े. जिसमे 10 छक्के व 16 चौके शामिल थे. इस पारी में 124 रन केवल बाउंड्री से आये.
2. एरोन फिंच
इस लिस्ट में दूसरा नाम भी एरोन फिंच ही है साल 2013 में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रनों की शानदार पारी खेली. और 14 छक्के व 11 छक्के जड़कर 128 रन बनाए.
1. हज़रतुल्लाह
और एक टी20 पारी में केवल चौकों-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है अफगानिस्तान के ज़ाजई. जिन्होंने पिछले साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 162 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली. जिसमे ज़ाजई ने 16 छक्के व 11 चौके जड़े. ज़ाजई की इस पारी में 140 रन केवल चौकों-छक्कों से आये.
आपको क्या लगता है इनमे से सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कौन है. कमेंट में अपने विचार दें.
Comments are closed.