पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा कर U19 वर्ल्ड कुक के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कप्तान ने खेली 105 रन की पारी
इस मैच में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का स्कोर बनाया I
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया I त्यागी ने 8 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि सुशांत ने 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किये I
जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाते हुए 105 रन की पारी खेली, जबकि दिव्यांश सक्सेना ने 59 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया I
इस तरह भारत ने 35.2 ओवर में बिना कोई विकेट गँवाए ये मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया I
इस मैच में 105 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया I
अब अंडर-19 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 6 फरवरी को खेला जायेगा I इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह भारत के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी I
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है I ऐसे में अगर न्यूजीलैंड की टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो फिर भारत का फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हो सकता है I
Comments are closed.