लंबाई में पत्नी से 2 फुट छोटा है ये एक्टर फिर भी दोनों साथ में खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं
इस एक्टर का नाम के के गोस्वामी है। 1997 मे मशहूर टेलीविजन सीरियल ‘शक्तिमान’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले के के गोस्वामी टीवी जगत के जाने माने अभिनेता हैं। मात्र 3 फुट की लंबाई के बावजूद के के गोस्वामी ने एक्टिंग की दुनिया मे अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया है।
इनकी पत्नी का नाम पिंकू है, आपको जानकर हैरानी कि इनकी पत्नी पिंकू इनसे पूरे 2 फुट बड़ी हैं। जहां के के गोस्वामी की हाइट 3 फुट है, वही इनकी पत्नी पिंकू कि हाइट 5 फुट है। एक इंटरव्यू के दौरान के के गोस्वामी ने बताया था कि, जब वो पिंकू के घर रिश्ता लेकर गए थे तो उसके घर वालों ने इस रिश्ते के लिए इंकार कर दिया था, क्यूंकी इनकी हाइट पिंकू के मुक़ाबले बहुत ही ज्यादा कम थी।
लेकिन घर वालों के लाख मना करने के बावजूद पिंकू इनसे शादी करने के लिए राजी हो गई। लंबाई मे इनता ज्यादा फर्क होने के बावजूद इन दोनों के रिश्ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ता, फिलहाल दोनों एक साथ हंसी खुशी जिंदगी गुजार रहे हैं।
के के गोस्वामी के एक्टिंग करियर कि बात करे तो इन्होने अब तक ‘जूनियर जी’ ‘गुटर गूं’ ‘मजूबा का अजूबा’ ‘विक्राल और गब्राल’ जैसे टीवी शो के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों मे भी काम किया है।
Comments are closed.