बंगलादेशी बल्लेबाजों पर गिरा पाकिस्तानी गेंदबाजों का कहर, मात्र इतने रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश की टीम 233 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. जिसका टीम के गेंदबाजों ने फायदा उठाया और 2 रन के स्कोर पर ही बांग्लादेश के 2 महत्वपूर्ण विकेट पवेलियन लौट गए. हांलकी इसके बाद नजमुल हुसैन 33, मोहम्मद मिथुन 63, मोमिनुल हक 25 रन बनाकर टीम को संकट से उबारने की कोशिश जरूर की.
बांग्लादेश की टीम 82.5 ओवर में 233 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 53 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद अब्बास और हारिस सोहेल ने 2—2 विकेट चटकाए. 1 विकेट नसीम शाह को मिला.
टूटे कई रिकॉर्ड
1. शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए. उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के में मोहम्मद शमी (3 विकेट) और जहीर खान (1 विकेट) को पछाड़ दिया.
2. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 11वां टेस्ट मैच खेला. इस मामले में पाक ने भारत की बराबरी कर ली है. वहीं इंग्लैंड के 10 टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Comments are closed.