ये हैं पिछले 13 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल खेलने वाली टीमें, भारत ने खेले सबसे ज्यादा फाइनल
13वें अंडर-19 विश्वकप का फाइनल मुकाबला रविवार 9 फरवरी को भारत बनाम बांग्लादेश खेला जायेगा। पहले सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान और दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में स्थान बनाया।
आईसीसी अंडर-19 विश्वकप टूर्नामेंट 1988 से खेला जा रहा है। पहली बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की भिड़त हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी।
अब तक खेले गए पिछले 13 अंडर-19 विश्व कप फाइनल मैच खेलने वाली टीमों की सूची :
1988 – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
1998 – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
2000 – श्रीलंका बनाम भारत
2002 – दक्षिण बनाम ऑस्ट्रेलिया
2004 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
2006 – पाकिस्तान बनाम भारत
2008 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
2010 – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
2012 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
2014 – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
2016 – वेस्टइंडीज बनाम भारत
2018 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
2020 – भारत बनाम बांग्लादेश।
आपको बता दें कि अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम सातवीं बार पहुंची हैं। यहां अब तक भारतीय टीम ने 4 बार इस खिताब को जीता है। जबकि 2 बार टीम उपविजेता रही है।
अब देखना होगा क्या इसबार बांग्लादेश को फाइनल में हराकर टीम इंडिया पांचवी बार खिताबी जीत हासिल कर पायेगी।
Comments are closed.