सौतेली माँ करीना ने सारा से पूछा- कभी किसी के साथ एक रात का रिश्ता बनाया है तो मिला ये जवाब
बता दें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर का एक एक शो चल रहा है। हाल हीं में उनकी बेटी सारा ना उनके रेडियो टॉक शो ‘वॉट विमेन वॉन्ट’ में पहुंचीं। शो के दौरान करीना थोड़ा हिचकिचाते हुए सारा से कुछ ऐसा पूछ बैठती है कि सारा हैरान रह जाती है।
करीना कपूर ने सारा से पूछा- कभी किसी लड़के संग एक रात का रिश्ता बनाया है
बता दें करीना ने सारा कहा-“मुझे ये सवाल नहीं करना चाहिए पर तुम जानती हो कि हम मॉडर्न लोग हैं…कभी वन नाइट स्टैंड किया है? इसपर सारा पहले शॉक्ड हो जाती हैं फिर थोड़ी बाद इसका जवाब ना में देते हुए कहती हैं नहीं मैंने कभी नहीं किया।
बता दें करीना कपूर की फ़िल्म गुड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी। इस फ़िल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
Comments are closed.