इस दिन से प्रारंभ होगा अफ्रीका का भारत दौरा, महेंद्र सिंह धोनी की वापसी संभव, खेले जाएँगे 3 वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कई मैचों की सीरीज खेलनी है। इस आर्टिकल में हम आप लोगों को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के भारत दौरे के पूरे शेड्यूल और संभावित टीम के बारे में बताने वाले हैं।
पूरा कार्यक्रम-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 12 मार्च को खेला जाएगा और यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा। 18 मार्च को तीसरा वनडे मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले भारतीय समय अनुसार 2:00 बजे से खेले जाएंगे।
पंत समेत इन पांच खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी,-
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा जा सकता है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और मयंक अग्रवाल को भी टीम से बाहर रखा जा सकता है। इन सभी खिलाड़ियों की जगह पर रोहित शर्मा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक की संभवतः वापसी हो सकती है।
भारत की संभावित टीम-
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक और शुभ्मन गिल|
Comments are closed.