ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा कर भारत ने रच दिया इतिहास, बने कई बड़े रिकॉर्ड
इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड :-
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए. जिसमे उनकी तरफ से एश्ली गार्नर ने 57 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमे उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाये.
उनके अलावा कप्तान मेग लनिंग ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इस तरह भारत को यह मैच जीतने के लिए 174 रनों का लक्ष्य मिला.
भारत की बल्लेबाजी :-
174 रनों के लक्ष्य को भारत ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जिसमे भारत की तरफ से ओपनर शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमे उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने तूफानी अंदाज में 30 रन बनाए. इसके बाद अंत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 20 रन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 11 रन बनाकर भारत को यह मैच जीता दिया.
इस तरह भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत 4 मैच में 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है.
इन्हें मिला वीमेन ऑफ़ द मैच :-
भारत के खिलाफ 93 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एश्ली गार्नर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
बने कई महारिकॉर्ड :-
1. वीमेन टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आज अपनी पहली जीत दर्ज की. आपको बता दें कि यह भारत की टी-20 में सबसे बड़ी सफल रन चेस है.
2. हरमनप्रीत कौर ने आज 40वें सफल रन चेस में 13वीं बार नाबाद रहने का नया रिकॉर्ड कायम किया. वो ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली वीमेन क्रिकेटर बन गई हैं.
Comments are closed.