वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, जसप्रीत बुमराह को बताया भारत की हार का जिम्मेदार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खत्म हो चुकी है। वनडे श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 3-0 से हराकर बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को टी-20 श्रृंखला में 5-0 से हराया था।
वनडे श्रृंखला में मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बल्लेबाजी में हमारा प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। लेकिन इस पूरी श्रृंखला में हमें गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा निराश किया है।
भारत की हार पर भड़के सहवाग
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि टी-20 में हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 3-0 से हराया है। यह न्यूजीलैंड का एक जबरदस्त कमबैक रहा है।
इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण जसप्रीत बुमराह है। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा।
Comments are closed.