16 की उम्र हुई शादी, 18 से पहले ही बन गई माँ, अब पति को तलक देकर अपने 2 बेटों के साथ रह रही है
18 की होने से पहले ही बन गई थी मां
9 जुलाई साल 1979 को एक गुजराती परिवार में जन्मी उर्वशी ढोलकिया अब 40 साल की हो गई हैं. महज 6 साल की उम्र में लक्स साबुन के लिए विज्ञापन में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने महज 16 साल की उम्र में शादी रचाई थी. शादी के बाद उर्वशी ढोलकिया 18 की होने से पहले ही दो बेटों की मां बन गई थी.
उनके बेटों के नाम सागर और क्षितिज हैं. हालांकि बेटों के जन्म के बाद उर्वशी ने अपने पति से किसी वजह से तलाक ले लिया था. जिसके बाद से अब तक उर्वशी अकेले अपने बेटे 22 साल के दोनों बेटों की आज भी देखभाल कर रही हैं.
उर्वशी का कोमोलिका वाला किरदार आपको कैसा लगा था. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
Comments are closed.