‘सरकारी चपरासी’ भले ऐसा अपनी मोटरसाइकिल पर कौन लिखवाता है
मतलब किसी की कर्ज माफ़ी के बदले उसकी मोटरसाइकिल उठा लाये हो तो इसका मतलब ये थोड़ी न है कि उसे हर जगह पर जहां देखो वहाँ लिखवाते हुए घूमोगे. खैर लोगो के भी शौक है.
सरकारी नौकरी का रुबाब कितना ज्यादा और किस हद तक होता है ये बात तो हम सभी लोग जानते ही है लेकिन इस कदर कि आप उसे अपनी बाइक पर भी लिखकर के घूम रहे है.
इंसान जब पीना छोड़ देता है तो वो वाकई में कितना प्राउड फील करता है ये बात तो हम सब लोग बखूबी जानते है और समझते भी है. इन भाई साब ने इतना बड़ा काम किया है कि ये तो इसे छपवाते हुए घूम रहे है.
क्या पुलिस वाले भाई ने कभी आपको लपेटे में आने का निमंत्रण दिया है? अगर नही दिया है तो कोई भी बात नही हम आपको दिखाएँगे कि यहाँ पर निमंत्रण किस तरह से दिया जाता है?
इन सबको देखकर के आपको समझ आ ही गया होगा कि इंडिया में हर कोई अपने ही स्वैग में घूमता है आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट पर क्या लिखा है आप हमें जरूर बताएं.
Comments are closed.