दक्षिण अफ्रीकी कोच ने लगा दी डिविलियर्स की वापसी पर मोहर, टी20 वर्ल्ड कप खेलना हुआ तय
डिविलियर्स ने मई 2018 में बढ़ते वर्कलोड का हवाला देते हुए अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहा था लेकिन इसके बाद से वह दुनियाभर में लगातार टी-ट्वेंटी लीग खेल रहे हैं. इससे पहले पूर्व अफ़्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से पहले संन्यास से यू-टर्न लेने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनके फैसले का समर्थन नहीं किया था.
उस समय, दक्षिण अफ्रीका ने कहा था कि उन्होंने डिविलियर्स के अनुरोध को ठुकरा दिया क्योंकि उसने टूर्नामेंट में सिर्फ दो वनडे मैचों में पहले ही टीम के लिए खेलने के लिए अनुरोध किया था. हालाँकि, बाउचर ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार ऐसी कोई स्थिति नहीं होगी. पूर्व विकेटकीपर ने यह भी कहा कि वह डिविलियर्स के संपर्क में है. बाउचर ने कहा कि इस बार अहंकार रास्ते में नहीं आएगा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में होने मार्की इवेंट के लिए एक सबसे मजबूत टीम तैयार करने के इच्छुक है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान बाउचर ने कहा, “एबी डिविलियर्स की वापसी मीडिया और फैन्स के बीच चर्चा का विषय है लेकिन ये मेरी चर्चा नहीं हैं. मैंने उनसे बातचीत की है और आप शायद जल्द ही जान जाएंगे कि उनके साथ क्या होने वाला है. जैसे मैंने पहले दिन से कहा कि अगर मैं विश्वकप में जाऊंगा, तो मैं वहां अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रखना चाहूंगा.”
आगे बाउचर ने कहा, “यदि एबी अच्छी फॉर्म में हैं और वो खेलना चाहते हैं, और अगर वो उस समय उपलब्ध होते हैं, जब हम उनसे कहते हैं, तो वो इस जॉब के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। इसमें इगो की कोई बात नहीं है, यह ऐसा है कि आप वर्ल्ड कप के लिए अपनी श्रेष्ठ टीम भेजना चाहते हैं, जिससे टीम टूर्नामेंट जीत सके.
Comments are closed.