IND vs NZ: वेलिंगटन टेस्ट, पहले दिन का खेल समाप्त, रॉस टेलर ने रचा इतिहास, मुश्किल में भारत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ये टेस्ट मैच खेलने के लिए जैसे ही रॉस टेलर ने मैदान पर कदम रखा वैसे ही इन्होंने इतिहास रच दिया।
रॉस टेलर ने रचा इतिहास
रॉस टेलर भारत के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है, इस टेस्ट मैच के लिए मैदान पर आते ही रॉस टेलर ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया आपको बता दें रोस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 84 गेंदों पर 34 रन बनाए। जबकि अजिंक्य रहाणे 38 रन और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर नाबाद है।
पहले दिन बने 3 विश्व रिकॉर्ड
1) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 38 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया। विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 74 चौके लगाए हैं।
2) न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।
3) काइल जैमीसन ने आज 3 विकेट लिए, इस तरह वो भारत के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने।
Comments are closed.