10 मिनट में बनेगा PAN कार्ड, देखें 6 आसान स्टेप्स
1 . सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e -filling के पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल पर आपको “Instant PAN through Aadhaar “सेक्शन मे जाकर quick link पर क्लिक करना होगा।
2 . फिर “GET New PAN ” पर जाकर क्लिक करे
3 . क्लिक करने के बाद आपको अपना नंबर देना होगा और OTP जेनेरेट करना होगा ,इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा ,जिसे आपको वैलिडेट करना होगा।
4 . पैन कार्ड आवेदन के लिए आपको ईमेल भी वैलिडेट करना होगा।
5 . UIDAI से e -kyc देता का वैलिडेट करने के बाद आपका इंस्टेंट पैन जारी कर दिया जायेगा।
6 . फिर अगले स्टेप में आप check स्टेटस या डाउनलोड पैन पर जाकर PDF फॉर्मेट मे e -pan डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दूँ की e- pan भी पैन कार्ड जितनी ही मान्यता होगी। अगर आप इसकी फिजिकल कॉपी मंगवाना चाहते है तो 50 रुपए देकर प्रिंट कॉपी मंगवा सकते हैं।
Comments are closed.