न्यूजीलैंड दौरे के बाद BCCI ले सकती है 4 बड़े फैसले, छिन सकती है विराट कोहली की कप्तानी
4- जसप्रीत बुमराह की छुट्टी
जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड दौरे पर एकदम फ्लॉप साबित हो रहे हैं। वे इस दौरे पर अब तक अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं। इनका प्रदर्शन किसी नौसीखिए की भांति दिखाई दे रहा है, अगर यह इस तरह गेंदबाजी करते रहे तो BCCI न्यूजीलैंड दौरे के बाद बुमराह को टीम से बाहर निकाल सकती है।
3- अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में शामिल किये गए युवा खिलाड़ी भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस स्थिति में बीसीसीआई न्यूजीलैंड दौरे के बाद अनुभवी खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल कर सकती है।
2- कोहली की कप्तानी से छुट्टी
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने के बाद से ही उनकी बल्लेबाजी में काफी अंतर आया है। ऐसा लगता है कि वह कप्तानी की वजह से अपनी बल्लेबाजी पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई विराट कोहली को एकदिवसीय और टी20 मैचों की कप्तानी से ब्रेक दे सकती है।
1- रोहित शर्मा को मिलेगी कप्तानी
हालांकि बीसीसीआई इस साल होने वाले T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंप सकती है। विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि भारतीय प्रशंसक भी कई बार रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की मांग कर चुके हैं।
आपके अनुसार BCCI क्या फैसला ले सकती है, कृपया हमें कमेंट में अपनी राय जरूर दें साथ ही आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक करें और क्रिकेट से जुड़ी हुई रोचक जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।
Comments are closed.