दूसरे टेस्ट में मात्र 242 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, पहले दिन का खेल समाप्त मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने 23 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 63 रन बना लिए हैं और अब न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में भारत से सिर्फ 179 रन पीछे है। दोनों ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम (27) और टॉम ब्लंडेल (29) क्रीज पर डटे हुए हैं।
टॉस हारने के बाद विराट कोहली की टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 242 रन बना सकी थी। टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, इनमें पृथ्वी शॉ और चेतेश्रर पुजारा ने 54-54, जबकि हनुमा विहारी ने 55 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट कायल जैमिसन (5 विकेट) ने लिए।
पहले दिन बने 5 बड़े कीर्तिमान :
1. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम के लिए टेस्ट मैच में पिछली 22 टेस्ट पारियों के बाद यह ओपनिंग में पहली 50+ रनों की साझेदारी है।
2. कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने टिम साउथी। साउथी अब तक कोहली को 10 दफा आउट कर चुके हैं।
टिम साउथी- 10 *
जेम्स एंडरसन – 8
ग्रीम स्वान – 8
मोर्ने मोर्कल – 7
3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टिम साउदी के सबसे ज्यादा शिकार रहे बल्लेबाजों में विराट कोहली और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने बराबरी पर हैं।
विराट कोहली – 10 *
दिमुथ करुणारत्ने – 10
रोहित शर्मा – 9
4. जनवरी 2019 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच के बाद पहली बार नई गेंद के साथ टीम इंडिया के गेंदबाज इतने लंबे समय तक विपक्षी टीम का पहला विकेट लेने में असफल रहे।
5. न्यूजीलैंड के टेस्ट में 50+ स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने पृथ्वी शॉ।
सचिन – 88 (16yr 291 दिन)
पृथ्वी – 54 (20yr 112 दिन) *
Comments are closed.