कपिल देव को बड़ा बयान, चयन को लेकर कोहली और टीम मैनेजमेंट को सुना दी खरी खोटी
कपिल देव इस बात से नाखुश हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मे भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा- न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करनी चाहिए वह बेहद अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। चाहे वह तीन मैचों की वनडे सीरीज हो या फिर पहला टेस्ट। अगर हम इस मैच का गंभीर रूप से विश्लेषण करें तो मुझे समझ नही आता टीम मे इतने बदलाव क्यों करने हैं।
कपिल देव ने इसके आगे कहा- लगभग हर मैच में वह नई टीम उतार रहे हैं। कोई भी टीम नियमित नही है। अगर आपके स्थान की सुरक्षा नही है, तो उससे खिलाड़ियों के फॉर्म पर असर पड़ेगा। बल्लेबाजी क्रम मे बड़े नाम होने के बाद भी आप दोनो पारियों में 200 स्कोर बनाते हैं तो आप जीत की स्थिति मे नही हैं। आपको ज्यादा योजनाएं बनानी होंगी।
राहुल को क्यों नही मिली टेस्ट मे जगह?
इसके बाद कपिल देव ने आगे कहा, की लोकेश राहुल को फॉरमेट नही बल्कि उनकी फॉर्म को देख के टीम मे खिलाना चाहिए था। मैनेजमेंट फॉरमेट के हिसाब से खेलने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा करता है, राहुल अच्छी फॉर्म मे हैं और वो बाहर बैठे हैं। जब खिलाड़ी अच्छी फॉर्म मे होता है तो उसे हर एक मैच खेलने चाहिए।
Comments are closed.