ये है सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, सहवाग का स्थान चौंकाने वाला
गेल ने विश्व कप 2015 इ दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ मात्र 138 गेंद में 200 का आंकड़ा हासिल कर लिया था। इस मैच में गेल ने 147 गेंद में 215 रन की पारी खेली थी। इसी वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने भी दोहरा शतक जड़ा था I
इस रिकॉर्ड लिस्ट में गेल के बाद दूसरे स्थान पर भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग मौजूद हैं। सहवाग ने 140 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया था, और कुल 149 गेंद में 219 रन की विस्फोटक पारी खेली थे।सहवाग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है I
इस लिस्ट में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान चौथे नंबर पर काबिज है I
वनडे में 3 बार दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप-4 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं है। रोहित ने दो बार 151 गेंद और एक बार 156 गेंद में दोहरा शतक लगाया था, हालांकि इस प्रारूप में 264 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड उनके नाम ही है।
Comments are closed.