टेस्ट सीरीज में भारत की हार से रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड की बड़ी छलांग, इंग्लैंड को सबसे ज्यादा नुकसान
इस सीरीज जीत के साथ ही अगर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अंकों का समीकरण देखें तो न्यूजीलैंड सूची में ने लंबी छलांग लगाते हुए 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई।
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया 108 अंक, और इंग्लैंड 105 अंको के पीछे छोड़कर नंबर 2 स्थान पर कब्जा जमाया।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराया था और अब दूसरे टेस्ट में 7 विकेट की जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हार-जीत के बाद यहां अंकों का जो समीकरण बना है उसके अनुसार न्यूजीलैंड अंको के लिहाज से नंबर वन टीम भारत से महज 6 अंक पीछे है। अगर न्यूजीलैंड इसी फॉर्म में खेलना जारी रखती है जल्द ही भारत को पछाड़कर टॉप पर आ जायेगी।
Comments are closed.