एक सरदार की मौत बिजली गिरने से हुई ….फिर क्या हुआ??
एक चतुर महिला ने फेसबुक पर लिखा।
मन को वश में करना सीख रही हूं आजकल…
शिमला जाने का मन होता है तो शिमला मिर्च खा लेती हूं,
मसूरी जाने का मन होता है तो मसूर की दाल खा लेती हूं…
और उधमपुर जाने का मन होता है तो घर में उधम मचा देती हूं…
मास्टर – बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए
तो वो जरूर सफल होती है
पप्पू- रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो
आप मेरे सर नहीं, ससुर होते…
फ़ोन पर पत्नी अपने पति से–है बेबी कहाँ हो तुम?
पति–ऑफिस में बहुत काम है
बस वही निपटा के आता हूँ
लेकिन तुम कहाँ हो डार्लिंग बहुत तेज म्यूजिक की आवाज
आ रही है?
पत्नी–मैं ब्लू हेवन डिस्को क्लब में तेरे पीछे खड़ी हूँ
अपनी सेक्रेटरी का हाथ छोड़ो नहीं तो तुम्हारा हाथ ही
तोड़ दूँगी और घर चलो
बहाना बनाते हो बहुत, चलो आज घर।
Comments are closed.