डेट और तारीख में क्या अंतर है- डेट पर लड़कियों के साथ जाते हैं, और तारीख पर वकील के साथ जाते हैं
पिंकी- डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी बीमारी लग गयी है
डॉक्टर- कौन सी?
पिंकी- जब मैं किसी से बात करती हूं
तो वो मुझे दिखाई नहीं देता
डॉक्टर- ओह्ह ऐसा कब-कब होता है?
पिंकी- जब किसी से फोन पे बात करती हूँ तब
(डॉक्टर अब तक बेहोश है)
टीचर ने क्लास में पूछा, डेट और तारीख में क्या अंतर है?
पप्पू ने कहा, सर डेट पर लड़कियों के साथ जाते हैं
और तारीख पर वकील के साथ जाते हैं।
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया,
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाए
आदमी- भैया गोरा होने की क्रीम है क्या?
दुकानदार- नहीं है
आदमी- अच्छा! तो जूता पॉलिश ही दे दो.
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी
पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया…
पति ने तुरंत एक मुट्ठी भर मिट्टी उठाकर पत्नी के हाथ में दिया…
पत्नी- ये क्या है?
पति- मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती…
पत्नी- एक जोर का थप्पड़ गाल पर जड़कर बोली,
‘ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का’
दोस्तों, आपको कौन सा जोक्स और तस्वीर अच्छी लगी कमेंट करके हमें बताना न भूलें साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वो भी हंसे और हंसाये
Comments are closed.