उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को रोज नीचे आ जाओ क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं।
नई सुबह एक नई किरण के साथ आई है Enjoy New Morning
उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को रोज नीचे आ जाओ क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं। विचार से कार्य की उत्पत्ति होती है, कर्म से आदत की उत्पत्ति होती है और चरित्र से आपके भाग्य की उत्पत्ति होती है।
जिंदगी में 2 लोगो से हमेशा दूर रहेना, एक busy और दूसरा घमण्डी क्योंकि busy अपनी मर्जी से बात करेगा और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा। अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ , जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें I
मुस्कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है, और शांति बुद्धि कि परिपक्वता की तरफ इशारा करती है. और दोनों का ही होना मनुष्य की संपूर्णता की तरफ इशारा करती हैं। यदि आपने वास्तव में खुद से प्यार करना सिख लिया तो फिर यह संभव ही नहीं है की आपको ये दुनिया प्यारी ना लगे।
प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। राधा कृष्णा आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:)
Comments are closed.