जाने प्याज काटने से आँसू क्यों आता है ?..
प्रश्न : प्याज काटने से आँसू क्यों आता है ?
उत्तर : प्याज में लेक्राइमेट्री-फैक्टर सिंथेस नामक एंजाइम पाया जाता है इसलिए आंसू आता है।
प्रश्न : अंधी घाटी क्षेत्र किस खनिज के लिए विख्यात है ?
उत्तर : यूरेनियम के लिए
प्रश्न : सन्त कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर : वाराणसी में
प्रश्न – आधुनिक कम्प्यूटर का जनक किसे माना जाता है?
उतर – एलन टूरिंग को
प्रश्न – किसी फाइल को अपने कम्प्यूटर से इन्टरनेट पर सेव करने को क्या कहते हैं?
उतर – अपलोड (Upload)
प्रश्न – कम्प्यूटर में ओरेकल क्या है?
उतर – यह एक डेटा बेस सॉफ्टवेयर है
प्रश्न : ऐसा कौन सा जानवर है जो एक बार सोने के बाद दुबारा नहीं जगता ?
उत्तर : चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सोने के बाद दुबारा नहीं जगती।
Comments are closed.