पत्नी मायके से वापिस आयी पति दरवाजा खोलते हुए जोर जोर से हंसने लगा। मज़ेदार जोक्स
पप्पू खड़े होकर बोला,
सर चप्पल…!
क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा-
बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
पप्पू खड़े होकर बोला – सर चप्पल…!
पति – डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है।
पत्नी – अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,
लड्डू खा कर पी लेना,
फीकी लगेगी…!!!
पति बेहोश…
अध्यापक-रेल किराया इतना अधिक बढ़ जाने पर भी यात्रियों
की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसका कारण बताइये।
छात्र – इसका कारण यह है कि हर एक आदमी यही सोचता है
अगले साल किराया और बढ़ जाएगा इसलिए अभी यात्रा कर ली जाए।
मास्टर जी छात्र से कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ…
छात्र- “मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और मै मरता हूँ छोटी पे!”
मास्टर जी बेहोश…
मां – तुम कहते हो कि तुम्हारें प्रैक्टिकल चल रहें है, जबकि
राजनीतिक उथल-पुथल के कारण स्कूल कॉलेज बंद पड़े है
पुत्र – यही तो हमारे प्रैक्टिकल है, मैं राजनीतिशास्त्र का छात्र जो हूं।
पत्नी मायके से वापिस आयी पति दरवाजा खोलते हुए जोर जोर से हंसने लगा।
पत्नी – तुम मुझे देखकर हंस क्यों रहे हो।
पति – गुरुजी ने कहा था जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हँसते हुए करो ।
अध्यापक – श्याम तुम्हें यह सोचकर आश्चर्य नहीं होता कि
अण्डे से बच्चे कैसे निकलते है।
श्याम – होता है सर! पर उससे ज्यादा यह सोचकर होता है,
कि बच्चे अण्डे के अन्दर कैसे घुसते है।
Comments are closed.